Other

संचार के साधन क्या क्या है?

संचार के साधन क्या क्या है?

जैसे-जैसे विज्ञान का विकास होने लगा नये नये संचार उपकरण जैसे तार, टेलीग्राम, दूरभाष, रेडियो, टेलीवीजन, इंटरनेट, मोबाइल फोन का अविष्कार हो गया और अब हम सभी संचार के साधनों पर पूरी तरह से निर्भर हो गये है। संचार के साधनों के विकास से अब जीवन बहुत सरल हो गया है। अब सूचना का आदान प्रदान बहुत सस्ता और सुगम हो गया है।

संचार के साधन का हमारे जीवन में क्या महत्व है?

कोई भी माध्यम जैसे लिखित सन्देश, ऑडियो, वीडियो, आदि संचार के विभिन्न माध्यम हैं। ये सभी महत्वपूर्ण हैं और विभिन्न तरीकों से हमारी मदद करते हैं। यह कई मायनों में उपयोगी है, हम ज्ञान प्राप्त करते हैं, हम मनोरंजित होते हैं, हमारी शिक्षा, आदि ये सभी केवल संचार के कारण ही संभव हैं।

आधुनिक संचार के साधन कौन से हैं?

ADVERTISEMENTS: टेलीफोन, रेडियो, समाचार-पत्र, टेलीविजन इत्यादि संचार के ऐसे ही साधन हैं टेलीफोन ऐसा माध्यम है, जिसकी सहायता से एक बार में कुछ ही व्यक्तियों से संचार किया जा सकता है, किन्तु संचार के कुछ साधन भी है, जिनकी सहायता से एक साथ कई व्यक्तियों से संचार किया जा सकता हे ।

संचार किसे कहते हैं संचार के साधन कौन कौन से हैं?

संचार का क्या अर्थ है इसके विषय में विद्वानों का दूसरा वर्ग कहता है कि संचार एक प्रकार की कला तथा विज्ञान का समन्वय है। संचार में कला तथा विज्ञान दोनों तत्व पाए जाते हैं। लिखित, मौखिक, सांकेतिक आदि संचार के साधन हैं। पत्र, अखबार आदि।

संचार के प्रमुख कार्य कौन कौन से हैं?

1.3 सारांश : संचार वह प्रक्रिया है जिसमें सांझे चिह्नों, संकेतों और व्यवहार वाली व्यवस्था के माध्यम से दो या अधिक लोगों के बीच सूचना व तथ्यों इत्यादि का आदान-प्रदान होता है।

आजकल संदेश पहुंचाने का नवीनतम साधन क्या है?

Answer: internet , SMS , 4G etc.

जनसंचार के कौन कौन से कार्य हैं?

  • सूचना देना-जनसंचार माध्यमों का प्रमुख कार्य सूचना देना है।
  • शिक्षित करना-जनसंचार माध्यम सूचनाओं के ज़रिये हमें जागरूक बनाते हैं।
  • मनोरंजन करना-जनसंचार माध्यम मनोरंजन के भी प्रमुख साधन हैं।
  • एजेंडा तय करना-जनसंचार माध्यम सूचनाओं और विचारों के ज़रिये किसी देश और समाज का एजेंडा भी तय करते हैं।

संचार माध्यम से क्या तात्पर्य है?

संचार माध्यम (Communication Medium) से आशय है | संदेश के प्रवाह में प्रयुक्त किए जाने वाले माध्यम। हेराल्ड लॉसवेल के अनुसार, संचार माध्यम के मुख्य कार्य सूचना संग्रह एवं प्रसार, सूचना विश्लेषण, सामाजिक मूल्य एवं ज्ञान का संप्रेषण तथा लोगों का मनोरंजन करना है। संचार माध्यम का प्रभाव समाज में अनादिकाल से ही रहा है।

जनसंचार के साधन कौन कौन से हैं?

जनसंचार माध्यमों के वर्तमान प्रचलित रूपों में प्रमुख हैं- समाचारपत्र-पत्रिकाएँ, रेडियो, टेलीविज़न, सिनेमा और इंटरनेट। इन माध्यमों के ज़रिये जो भी सामग्री आज जनता तक पहुँच रही है, राष्ट्र के मानस का निर्माण करने में उसकी महत्त्वपूर्ण भूमिका है।

संचार का सबसे तीव्र साधन कौन सा है?

संपूर्ण विश्व में संचार का सबसे तेज और सस्ता साधन कौन सा है –

  • कोरियर सेवा
  • फैक्स
  • ई-मेल
  • स्नेल – मेल

जनसंचार के प्रमुख कार्य क्या है?

सूचना देना-जनसंचार माध्यमों का प्रमुख कार्य सूचना देना है। शिक्षित करना-जनसंचार माध्यम सूचनाओं के ज़रिये हमें जागरूक बनाते हैं। मनोरंजन करना-जनसंचार माध्यम मनोरंजन के भी प्रमुख साधन हैं। एजेंडा तय करना-जनसंचार माध्यम सूचनाओं और विचारों के ज़रिये किसी देश और समाज का एजेंडा भी तय करते हैं।

संचार के मूल तत्व कौन कौन से हैं?

संचार के तत्व (Components of Communication)

  • मैसेज (Message)
  • प्रेषक (Sender)
  • माध्यम (Medium)
  • प्राप्तकर्ता (Receiver)
  • प्रोटोकॉल (Protocol)

Share this post